महुआ कृष्णा ज्वेलर्स लूट कांड के सफल उद्भेदन होने पर वैशाली पुलिस कप्तान गदगद
महुआ कृष्णा ज्वेलर्स लूट कांड के सफल उद्भेदन होने पर वैशाली पुलिस कप्तान गदगद। रिपोर्ट सुधीर मालाकार। हाजीपुर (वैशाली )जिले के व्यस्ततम बाजार महुआ स्थित पातेपुर रोड में पिछले 2 जून को दोपहर के समय कृष्णा ज्वेलर्स दुकान से सोना एवं न नगदी की बड़ी लूट कांड हुई थी । इस लूट कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों के पकड़ना वैशाली पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था ।लूट कांड में शामिल आरोपियों के पकड़ने वैशाली पुलिस कप्तान मनीष कुमार के नेतृत्व में उद्भेदन टीम की गठन की गई जो आज सफलता प्राप्त करने में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। बताते चलें कि महुआ पातेपुर रोड स्थित कृष्णा ज्वेलर्स से पिछले 2 जून को अपराधियों द्वारा करोड़ों की आभूषण, नगदी की लूट हुई थी जिसे उद्भेदन करना वैशाली पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। खुशी की बात है कि वैशाली पुलिस कप्तान मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित उद्भेदन टीम ने इस काले कारनामों को उजागर करने में सफलता प्राप्त की ।इस लूट कांड में शामिल अंतर जिला गिरोह के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र छोटे और लालू सोनार समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा लूट में आभूषण भी बरामद किया । गिरफ्तारी हुई जिसमें 5 आभूषण के खरीदार भी शामिल है। 12 किलो चांदी 259 ग्राम सोना और नगद भी बरामद किया। गिरफ्तार बदमाश के पास से तीन लोडेड देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक बाइक भी बरामद हुआ है ।शेष बचे बदमाशों गिरफ्तारी के लिए पुलिस तबातोर छापेमारी कर रही है। उम्मीद है जल्द सफलता मिल सकेगी।