इंटर की छात्रा की हुई गोली मारकर हत्या में अंधेरे में हाथ-पांव मार रही पुलिस
1 min readइंटर की छात्रा की हुई गोली मारकर हत्या में अंधेरे में हाथ-पांव मार रही पुलिस
महुआ, एक संवाददाता। महुआ प्रखंड की मधौल पंचायत अंतर्गत चकफतेह में इंटर की छात्रा की हुई गोली मारकर हत्या में पुलिस अभी मुकाम तक नहीं पहुंची है और वह अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है। रविवार को मृत छात्रा के घर पर लोगों की भीड़ जुटी थी। घटना से परिजनों में मातम छाया हुआ है। परिजनों को ढाढस बधाने वालों की भीड़ जुट रही है।
यहां गांव के सुनील सिंह की 17 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी की गोली मारकर हत्या तब कर दी थी। जब वह गांव के ही एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी। नीतू चकफतेह पंचायत भवन के पास पहुंची थी कि बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली मार दी थी। गोली उसके कंधे के नीचे लगी और वह उसी जगह दम तोड़ दिया था। घटना से छात्रा के परिजनों में मातम छाया हुआ है। मृतिका एक बहन और एक भाई थी। इधर पुलिस संदेह के आधार पर विभिन्न लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जबकि हत्यारे के पहुंच से वह अभी दूर है। यहां राहुल नाम के पर पेच फंसी थी। पहले दिन तो पुलिस ने जब्त किए गए बाइक के आधार पर राहुल पासवान और उसकी मां को हिरासत में लिया था। जबकि पता चला कि राहुल ने बाइक राहुल सिंह के हाथे बेच दी थी। आम चर्चा और पुलिस के अनुसार हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेम में असफल होने पर प्रेमी ने नीतू को गोली मार दी। हालांकि जब तक पुलिस असली हत्यारे के पास तक नहीं पहुंचती है। तब तक घटना के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फिलवक्त घटना की तह में पहुंचने और हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस अभी पहुंच से दूर है।