श्री राम जय राम जय जय राम, महामंत्र से गुंजायमान है ग्राम चक्कूमर खान ।
श्री राम जय राम जय जय राम, महामंत्र से गुंजायमान है ग्राम चक्कूमर खान । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली ) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में धार्मिक आयोजनों को लेकर भक्ति भाव परवान पर चढ़ा है ।बताते चलें कि जहां सिंघाड़ा ग्राम में नरसिंह स्थान पर 10 दिवसीय महा विष्णु यज्ञ के लिए कलश यात्रा हुई ,वही सुपौल टरिया पंचायत के चक्कुमर खान एवं मिल्की गोपालपुर ग्राम में हनुमान जी के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा उपरांत अष्टयाम यज्ञ से चारों तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। सुपौल टरिया पंचायत में उमेश पासवान के नेतृत्व में हनुमान जी के मूर्ति का की स्थापना की गई थी, जिसके प्राण प्रतिष्ठा उपरांत अष्टयाम यज्ञ का आरंभ हुआ, जहां पर श्री राम जय राम जय जय राम, महा मंत्र से गुंजायमान है ।स्त्री ,पुरुष ,बच्चे ,बूढ़े सभी गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए भक्ति भाव में लीन हैं। आयोजको ने बताया कि इस यज्ञ में स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसमें मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया पति दिलीप कुमार राय, मुखिया श्रीमती रूबी राय ,जदयू नेता मनोज कुमार राय, लोजपा नेता दिनेश पासवान, नरेश पासवान ,राजेश पासवान, राहुल, विशाल ,अंगद, रोशन के अलावे सरिता देवी, कुसमा देवी, संजू देवी, संजू देवी की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अवधेश राय, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार राय ,जदयू जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही । यज्ञ समाप्ति के बाद अखंड भंडारा का आयोजन किया गया है, जहां पर क्षेत्र के सभी लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा ,साथ ही वैशाली जिले के सुप्रसिद्ध लोक गायक शंकर सिंह अलबेला के द्वारा भव्य राम विवाह का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।