मारपीट की घटना में महिला जख्मी
मारपीट की घटना में महिला जख्मी
हाजीपुर।कटहरा ओपी क्षेत्र के तालसेहान गांव में प्रेमप्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। घटित घटना में बालेश्वर पासवान की 46 वर्षीय पत्नी संगीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में भर्ती कराया गया। संगीता देवी के फर्दबयान पर कटहरा ओ पी में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्राथमिकी में लिखा है कि मेरी पति व पुत्र रोहित कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। गांव के सुरेश पासवान की पुत्री आरती कुमारी किसी तरह दिल्ली पहुंच गयी। जिसकी जानकारी मेरे पति ने गांव वार्ड सदस्य हरेंद्र पासवान को दी। इसके उक्त लड़की के भाई ने दिल्ली पहुंच कर गांव ले आयी। समाजिक स्तर से मामला को रफा दफा कर दिया। 1 मई की रात्रि लगभग सात बजे में मेरे घर पुनः आ गयी। उक्त लड़की को अपने घर जाने के लिए कहा तो रोने लगी और अपने घर वापस जाने इंकार कर दिया। इतने में सोनेलाल पासवान, गणेश पासवान,अजय पासवान ,भोला पासवान समेत दस लोग लाठी डंडा वो हर्वे हथियार से लैस होकर आये और मारपीट करने लगे। जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों ने इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर के लिए रेफर कर दिया।