ग्रामीणों ने डीएम से लेकर सीएम व राज्य पंचायती राज विभाग में कर जांच एवं कार्रवाई की ग्रामीणों मांग की है।
1 min readपातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर के मंडईडीह पंचायत से दूसरी बार भी मुखिया पद से जीती पार्वती देवी के पिछले कार्यकाल 2016 से 2021 के दौरान नलजल व विभिन्न योजनाओं में व्यापक अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से लेकर सीएम व राज्य पंचायती राज विभाग में कर जांच एवं कार्रवाई की ग्रामीणों मांग की है।
पंचायत की वर्तमान उप मुखिया शकीला देवी के नेतृत्व में पंचायत के दो-ढाई सौ लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ, एसडीओ, जिला पंचायती राज पदादिकारी, डीएम, सीएम व राज्यस्तर के सक्षम अधिकारियों को भेजी गई है। उप मुखिया का आरोप है कि पंचायत के मुखिया पद से दूसरी बार भी जीती पार्वती देवी अनपढ़ महिला है। मुखिया को गांव के ही पंकज सिंह रानू ने अपने वश में कर रखा है। मुखिया का वैध अथवा फर्जी हस्ताक्षर से पिछले कार्यकाल में पंचायत सचिव से मिलीभगत कर करोड़ों की योजना राशि का गबन कर लिया गया। कई ऐसी योजनाएं हैं जिसकी राशि निकासी कर ली गई पर धरातल पर योजना का वजूद ही नहीं है। उपमुखिया व ग्रामीणों ने गुजरे कार्यकाल की पंचायत को आवंटित विभिन्न योजनाओं की राशि किन-किन योजनाओं पर खर्च हुई उसकी फिजिकल जांच करा, गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग की है। उप मुखिया ने दावा किया है कि पंचायत में कोई भी योजना पूरी नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा है कि योजनाओं की जांच नहीं हुई तो संगठित होकर पंचायत के लोग अनवरत धरना-प्रदर्शन, अनशन व उग्र आंदोलन करेंगे।