विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन छोटी छोटी विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं भुमि पुजन किया।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब आधा दर्जन छोटी छोटी विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं भुमि पुजन किया।इस से पहले डभैच स्थित ऐतिहासिक बाबा दरवेश्रर नाथ मंदिर में क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए पुजा अर्चना की। विधायक ने बताया कि डभैच स्थित प्रसिद्ध शिवालय के विवाह भवन प्रांगण में सार्वजनिक शौचालय,बाबा दरवेश्रर नाथ गेट से मंदिर तक पीसीसी एप्रोच का निर्माण, राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुर्तजा पुर डुमरी गांव में सामुदायिक भवन एवं यहीं के वार्ड संख्या 8 ब्रह्म स्थान के निकट सार्वजनिक स्थान पर चबुतरा निर्माण,निलो रुकुंदपुर पंचायत के पिंडौता गांव में यात्री सेड,अदलपुर पंचायत के जसपरहा गांव के शुकला टोला सहित अन्य कयी गांव में कम लम्बाई की सड़कें एवं भवन निर्माण हेतु उन्होंने ने क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में भुमीपुजन एवं शिलान्यास किया है। विधायक ने बताया कि उनकेे अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग एक करोड़ की राशि उक्त योजना पर व्यय होंगे। इस अवसर पर पुर्व मुखिया देवेंद्र राय,चुचु मिश्रा, धनेश मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, डाक्टर अमरेश ठाकुर, अमरेश पासवान, रामनरेश झा, मौजे साह, नरेश राय, जयप्रकाश पासवान, चंदरदीप पासवान, आदि लोग उपस्थित थे।