April 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर ही दलितों, पिछड़ों का कल्याण संभव : प्रखंड प्रमुख । चकसलेम (पटोरी) में अंबेडकर जयंती पखवारा समारोह का भव्य आयोजन

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर ही दलितों, पिछड़ों का कल्याण संभव : प्रखंड प्रमुख । चकसलेम (पटोरी) में अंबेडकर जयंती पखवारा समारोह का भव्य आयोजन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। शाहपुर पटोरी( समस्तीपुर) बिहार दलित विकास समिति एवं मिथिलांचल दलित विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में चक सलेम पटोरी में संविधान निर्माता ,दलितों के मार्गदर्शक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पखबाड़ा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के सचिव नवल भक्त ने की । समारोह का उद्घाटन पटोरी प्रखंड प्रमुख सुरेश राय ने दीप प्रज्वलित कर की ।अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सुरेश राय ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना कर देश को बहुत बड़ा तोहफा दिया, संविधान के जरिए दलित समाज का आवाज एवं सम्मान का मार्ग प्रशस्त किया। पूर्व जिला पार्षद संजय राम ने कहा कि बाबा साहब के कारण आज दलित समाज के लोग सम्मान के साथ अपनी गरिमा की रक्षा कर रहे हैं। आज संविधान की रक्षा करना हमारा दायित्व हो गया है। इस अवसर पर अंबेडकर प्रेरणा दल के नेताओं ने परेड किया एवं बाबा साहब की प्रतिमा की सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों ,महिलाओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।संगीत कार्यक्रम में डुमरी की सीता देवी , वीनादेवी ,जानकी देवी , ललिता देवी शांति देवी एवं सावित्री देवी, रीता देवी ,आशा देवी, नीलम देवी, अंबेडकर युवा मंच की सोनी कुमारी, निशा कुमारी ,गुड्डू कुमार ,छात्र मंच के उज्जवल कुमार, राजा कुमार ,प्रतिमा कुमारी ,अंबेडकर प्रेरणा दल के पेंटिंग प्रतियोगिता में छोटू कुमार चकसलेम प्रथम पुतुल कुमारी, शाहपुर द्वितीय आयुष कुमार, शाहपुर उंडी तृतीय। अंबेडकर प्रेरणा दल के भाषण ,कविता प्रतियोगिता में विशाल कुमार प्रथम ,अभिषेक कुमार उसराहा प्रथम, अभिषेक कुमार डुमरी द्वितीय ,अर्चना कुमारी तृतीय रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नित्य, जागरण गीत, नुक्कड़ नाटक सोनू कलाकार द्वारा जागरण प्रस्तुति कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।इस अवसर पर उप प्रमुख पटोरी हरिवंश राय, अधिवक्ता सदानंद राय ,सीमा जी, अमिता जी, सरोज राय, नवल किशोर राम, डॉ मुकेश राम ,वीरेंद्र कुमार ,राघव नायक रजनीजी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया ।मंच का संचालन श्री प्रसाद राम तथा धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती कुमारी ने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.