हाजीपुर एसडीआरएफ की टीम ने खुदकुसी कर रहे एक व्यक्ति की बचाई जान।
हाजीपुर एसडीआरएफ की टीम ने खुदकुसी कर रहे एक व्यक्ति की बचाई जान। नसीम रब्बानी वैशाली: वैशाली: एसडीआरएफ हाजीपुर टीम ने आज एक व्यक्ति की जान बचाई। हाजीपुर क्लब घाट के पास गंडक नदी में मनोज कुमार सिंह, उम्र 55 वर्ष, पिता पशुपति सिंह, ग्राम अख्तियारपुर पटेढ़ा, पोस्ट पटेढा थाना सराय, अंचल भगवानपुर, जिला वैशाली, के रहने वाले हैं। जोकि गंडक नदी क्लब घाट के पास, गंडक नदी में, सुसाइड करने के लिए कूद रहा था। घरेलू समस्या से परिसानी में चल रहा था। उसी समय तैनात ड्यूटी देने वाला सिपाही महेश कुमार साह, की नजर पड़ी और जोर जोर से आवाज दिया ।आवाज सुनकर के इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा एसडीआरएफ हाजीपुर टीम के ,कंपनी कमांडर बाहर निकले और सुसाइड करने वाले मनोज कुमार सिंह का जान बचाए। साथ में उपेंद्र प्रसाद यादव और सिपाही अरविंद्र कुमार, बचाव कार्य में शामिल रहे।