April 26, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

पंचायतस्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर एईएस पर जानकारी दी जाए : जिलाधिकारी  

1 min read

पंचायतस्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर एईएस पर जानकारी दी जाए : जिलाधिकारी

– एक हफ्ते से एक भी एईएस मरीज नहीं

हाजीपुर।एईएस को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं संबंधित विभागों के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  उदिता सिंह के द्वारा जिला में एईएस की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया l बैठक में  सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि पिछले सप्ताह से अभी तक एईएस का कोई मामला प्रतिवेदित नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा नहीं हो कि मामला प्रकाश में आए बिना ही दब जाए। इसे ग्रामीण स्तर पर नियमित रूप से देखा जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों के सभी कर्मियों को एईएस के विषय में जरूरी जानकारी दी जाए।बैठक में बताया गया कि वैशाली जिला के सभी पंचायतों के लिए रोस्टर बनाकर चिकित्सकों को टैग किया गया है। इस बार जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक संबंधित पंचायतों में जाकर वहां के जनप्रतिनिधियों एवं जीविका दीदी के साथ बैठक करें और उन्हें एईएस के विषय में समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं। यह बैठक किसी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र अथवा पंचायत सरकार भवन में की जा सकती है। इन बैठकों में प्रखंड एवं जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर तथा प्रखंड से टैग वाहन के बारे में भी बताया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को 2 दिनों के अंदर सभी विद्यालयों में चमकी बुखार से बचाव के लिए दीवार लेखन कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को एक बार और इसका प्रशिक्षण दिया जाए। क्योंकि छोटे बच्चे इनके संपर्क में रहते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को और सक्रिय बनाएं और इसके माध्यम से हर गतिविधि की जानकारी ली जाए। सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आशा के माध्यम से बच्चों की सूची बनवाएं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका भी संबंधित पोषक क्षेत्र में बच्चों की सूची बना लें तथा उन पर नजर रखें। इसके इसके लिए 2 दिनों का समय दिया गया था।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के परिजनों को यह जानकारी दें कि रात्रि में बच्चों को खाना खिला कर ही सोने दें । बच्चों को धूप में नहीं निकलने दें तथा समय-समय पर बच्चों को मीठा खिलाते रहें ।जिलाधिकारी ने कहा कि अब इस टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक सप्ताह में की जाएगी तथा निर्देश दिया गया कि प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक भी प्रत्येक सप्ताह की जाए। जिसमें संबंधित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी निश्चित रूप से उपस्थित रहे।बैठक में बताया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन जागरूकता के लिए हैंडबिल /पंपलेट का वितरण किया जा रहा है । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 19 से 23 अप्रैल  तक स्वास्थ्य मेला लगाकर चमकी बुखार संबंधित जानकारी दी गई हैl
इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन अस्पताल उपाधीक्षक, एसीएमओ, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.