रमजान के पाक महीने में कोविड 19 को देखते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन बिहार इकाई ने राज्यपाल को दिया आवेदन।
रिपोर्ट सनोवर खान
पटना: इन दिनों करोना महामारी बीमारी काफी तेजी से फैलाव हो रहा है। इसी बीच रमजान के पवित्र महीना भी शुरू होने जा रहा है रमजान के पाक महीने में करोना महामारी बीमारी को देखते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी एवं प्रदेश महासचिव मोहम्मद सनोवर खान ने महामहिम राज्यपाल बिहार को पत्र लिखते हुए कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में रात्रि 6:00 बजे से रात्रि11:00 बजे तक छूट मुहैया कराई जाए ताकि तमाम मुस्लिम भाइयों सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समाज के सभी सदस्य नियम धर्म के साथ वजू बना कर हाथ पैर धो कर नमाज ,तराबी पढ़ सके कुरान शरीफ की तिलावत कर सके, एवं अल्लाह से कोरोना महामारी बीमारी निजात के लिए दुआ मांग सके।