एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन*
1 min read*एसएफआई ने किया विरोध प्रदर्शन*
सैकड़ों छात्र छात्राएं बेरंग लौटे वापस घर
समस्तीपुर (विभूतिपुर) प्रखंड स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंगीभूत डीबीकेएन कॉलेज,नरहन में कॉलेज कर्मियों की मनमानी दिन प्रतिदिन चरम पर बढ़ती ही जा रही है, ना ही उन्हें कोरोना का डर है और ना ही कॉलेज नियमों के आदेश की अवहेलना करने पर नियम संगत करवाई की। हम बात कर रहे हैं 12 अप्रैल दिन सोमवार की जहां सुबह 10 बजे से ही सैकड़ों छात्र छात्राएं की भीड़ प्रथम खण्ड और तृतीय खण्ड के एडमिशन के लिए इकठ्ठा हो गयी।जिसमें खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। वही अधिकांश छात्र छात्राएं बिना मास्क के नज़र आएं।कॉलेज कर्मी भी कोरोना सम्बंधित जारी गाइडलाइंस “2 गज दूरी मास्क है जरूरी” का उलंघन करते नज़र आएं।3 से 4 घण्टे इंतज़ार करने के बाद भी जब छात्र छात्राओं का एडमिशन नहीं हुआ तो छात्र-छात्राएं आंदोलन करने के लिए उग्र हो गए। इसी कड़ी में एसएफआई जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया की आज कॉलेज खोल कर नामांकन लिया जा रहा है इसकी जानकारी हमें मिली। जिस पर मैंने यूनिवर्सिटी के द्वारा दिए गए निर्देश पर चलने जैसे एससी/ एसटी छात्र- छात्राएं और छात्राओं का नामांकन बिल्कुल निशुल्क होना चाहिए। जिसके तहत नामांकन करने का कॉलेज कर्मी से मैंने अपील किया। लेकिन कॉलेज कर्मी नामांकन रोककर काउंटर से भाग गए।वहीं 100 रुपये लेकर एडमिशन फॉर्म दिया जा रहा था।जो छात्र छात्राएं फॉर्म भरकर इधर उधर भटक रहे थें। इस सम्बंध में प्रचार्य रजनीकांत झा से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से यूनिवर्सिटी के 18 अप्रैल तक कॉलेज बंद रहने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिए और नामांकन कराने आए सैकड़ों छात्र-छात्राएं बेरंग वापस घर लौट गए।