चौथी लहर को देखते हुए कुरौना जांच में आई तेजी
1 min readचौथी लहर को देखते हुए कुरौना जांच में आई तेजी
महुआ, नवनीत कुमार
चौथी लहर को देखते हुए कोविड-19 की जांच में तेजी लाई गई है। यहां स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की जांच तेजी से की जा रही है। शुक्रवार को यहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र छितरौली में 200 लोगों का आरटीपीसीआर जांच की गई। हालांकि जांच में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला।
पहले जहां लोग कोविड की जाच कराने से दूर भाग गए थे। वहीं अब वे काउंटर पर पहुंचकर स्वयं इसकी जांच करा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि चौथी लहर को देखते हुए कुरौना की जांच में तेजी लाई गई है। पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल पर कोविड-19 की जांच प्रतिदिन की जा रही है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी शिविर लगाकर इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र छितरौली में 200 लोगों का आरटीपीसीआर किया गया। साथ ही एंटीजन जांच भी की गई। उन्होंने बताया कि अब लोग स्वयं सक्रिय होकर कोविड-19 की जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं।