पातेपुर थाना के बेरुखी के कारण कार्रवाई के लिए वैशाली एसपी से लगाई गुहार।
पातेपुर थाना के बेरुखी के कारण कार्रवाई के लिए वैशाली एसपी से लगाई गुहार।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
पातेपुर ( वैशाली )थाना क्षेत्र के मौदह चतुर निवासी विजय कुमार पिता स्व चंद्रिका सिंह ने पातेपुर थाना में सेंट्रिंग के 3 सौ पीस एवम अन्य सामग्री ले जाने एवम वहाँ लगी सोमो गाड़ी को गेट और शीश तोड़ कर छति ग्रस्त करने का आवेदन पातेपुर में दिए, किन्तु एक पखवारा बीतने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही होने पर आरक्षी अधीक्षक वैशाली को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।दिए गए आवेदन के माध्यम से विजय कुमार ने बताया है कि मौदह चतुर निवासी धर्मनाथ सिंह पिता रामजी सिंह से ने मुर्गी फार्म एवम मधुमखी पालन हेतु एक जून 2016 को 4 लाख 15 हजार मुझसे लिया था और एग्रीमेंट भी बनाया था कि आठ से दस माह में पास रिटर्न कर दूंगा अन्यथा अपनी जमीन खाता संख्या 369 खेसरा 1526खाता 369 खेसरा 1582 एवम खाता 14 खेसरा 421 कुल रकवा 38 डिसमिल आपके जिम्मे रहेगा ।पैसा नही होने पर जमीन लिख दूंगा ।विजय कुमार ने आवेदन में यह भी बताया है कि मैं घर ढालने का ठीकेदार हूँ वर्तमान में काम बंद होने के कारण महुआ कस्तूरी सराय मार्ग के मौदह चतुर उक्त जमीन पर भवन निर्माण से सेंट्रिंग के लोहे के 3 सौ पीस एवम अन्य सामग्री रखे हुए थे, उसे धर्मनाथ सिंह सुबोध कुमार सिंह दोनों मौदह चतुर निवासी एक विचार कर सडयंत्र के तहत 30 मार्च 22 को रात्रि में उठा कर पिकअप पर लादकर ले जा रहा था तो उसे देख मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और उक्त स्थल पर लगी मेरी सोमो गाड़ी जिसका नम्बर बीआर 1 एपी 6762 को पूरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया ।मैं तीन अप्रैल 22 एवम 11 अप्रैल 22 को पातेपुर में आवेदन दिया किन्तु न तो अभी तक प्राथमिकी दर्ज हुई न ही कोई करवाई ।अव विजय कुमार ने 19 अप्रैल को आरक्षी अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है ।