सरकारी विद्यालयों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चत :प्राचार्य अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि
सरकारी विद्यालयों में बच्चों का भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चत :प्राचार्य अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि
पटना सिटी: प्रवेशोत्सव ” कार्यक्रम के तहत
सरकारी विद्यालयों में ( कक्षा 1
से 8 एवं 9 में ) नामांकन हेतु
विशेष जन जागरण अभियान का
शुभारंभ राजकीयकृत मारवाड़ी
उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्र.
प्राचार्य अनिल कुमार उर्फ़ रश्मि
के नेतृत्व में छात्रों की साईकिल
रैली विद्यालय गेट से निकाली गई
जो मंगल तालाब परिसर से होते हुए
आसपास के स्लम बस्ती तक गई
और पुनः विद्यालय परिसर में आकर
सभा में तब्दील हो गई । छात्रों व
शिक्षक / शिक्षिकाओं को संबोधित
करते हुए प्राचार्य अनिल कुमार नें
कहा ” सरकारी विद्यालय बच्चों का
भविष्य सुरक्षित व सुनिश्चत करता है।”
———————————————–
** सभी माता पिता अपने बच्चों का
नामांकन सरकारी विद्यालय में ही कराएं …..। यहाँ सुदृढ़ शिक्षा के साथ
ही सरकार के लाभकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है । साईकिल रैली में 29 बिहार बटालियन समादेसी
पदाधिकारी कर्नल संजय बत्रा ,ए. एन. ओ . राकेश रंजन व एन .सी .सी .छात्रों नें भी हिस्सा लिया .
**शपथ : हम अपने परिवार के
बच्चों को सरकारी
विद्यालय में ही पढ़ाएंगे ,
भईया ,बहनों को इसके
लिए प्रेरित करेंगे ……..
छात्रों नें शपथ ली.
मौके़ पर कार्यक्रम के नोडल शिक्षक
प्रकाश चंद्र , दुधेश्वर प्रसाद गुप्ता ,
जितेंद्र कुमार पाल , देव मुनि साह ,
नेक आलम , नितिन कुमार वर्मा ,
संजय कुमार , तलत जहाँ , रज़िया
खातून , स्वर्णलता , सुशीला भी मौजदू थीं ।