विधालय अनुभव कार्यक्रम SEP1के तहत डायट हाजीपुर के प्रशिक्षु विधालय में अनुभव प्राप्त करते हुए ।
1 min readविधालय अनुभव कार्यक्रम SEP1के तहत डायट हाजीपुर के प्रशिक्षु विधालय में अनुभव प्राप्त करते हुए ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र जिला वैशाली का एक अनोखा आदर्श प्रशिक्षण संस्थान दिग्घी डायट हाजीपुर में सत्र 2021- 2023 के प्रशिक्षु लग भाग 200 छात्र एवं छात्राएं कार्यालय के आदेशानुसार हाजीपुर के नामित विधालय में पहुंच कर दिनांक 18-04-2022 से अपने अपने 10 के बने ग्रुप में जाकर विधालय अनुभव कार्यक्रम SEP 1 के द्वारा विधालय कक्षायी अनुभव प्राप्त करने में राजकीय मध्य विद्यालय हरीहरपुर हाजीपुर में प्रशिक्षु शबाना फ़िरदौस , कुमारी मीना , सननी कुमार , कुमारी सोनिया राज ,अभिषेक कुमार ,अभिषेक कुमार गुप्ता, महिमा भारती ,रुखसार अंजुम, शिप्रा सुमन ,तबस्सुम आरा, नुजहत परवीन , अनुभव प्राप्त करने में तल्लीन पाए गए ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम 14-05-2022 तक प्रशिक्षु अनुभव प्राप्त करते रहेंगें साथ साप्ताहिक रिपोर्ट अपने कार्यालय दिग्घी डायट हाजीपुर में देते रहेंगे एक प्रश्न के उत्तर में विद्यालय प्रधानाध्यापक महोदय श्री उमेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु स समय विधालय पहुंच कर बच्चों को पढ़ा लिखा कर अनुभव प्राप्त कर रहे हैं किसी तरह की कोई परीशानी इन लोगों को नहीं है ।