194 वी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए ज्योतिबा फुले । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। हाजीपुर (वैशाली )ज्योतिराव फुले परिषद, वैशाली के तत्वधान में भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा ग्राम में 19वीं सदी के महान सामाजिक क्रांति के प्रणेता, अछूतोंद्धारक ,नारी शिक्षा के जन्मदाता ,राष्ट्र निर्माता ज्योतिबा फुले की 194 वी जयंती समारोह बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ आयोजित की गई । समारोह की अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत तथा संचालन जिला महामंत्री चुलहाई प्रसाद भक्त ने की । समारोह को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो0 सुधीर मालाकार ने कहा कि भले ही आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त हो फिर भी हम ज्योतिबा फुले को याद न करें ,यह संभव नहीं हो सकता ।चुकी प्लेग जैसी महामारी में ही उन्होंने अपने पूरे परिवार सहित शहादत दी थी। वैसे विषम परिस्थिति में 19वीं सदी के महानायक को न याद करना बड़ा ही अन्याय होगा। ज्योतिबा फुले का जीवन दलितों पिछड़ों, महिलाओं ,अभीवंचितों के उत्थान में न्योछावर था। उनके वंशज होने के नाते हम सब का कर्तव्य है उनके आदर्शो को अपनाकर समाज के हर तबके के विकास के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उपस्थित लोगों ने फुले दंपति को भारत रत्न से सम्मानित करने की भारत सरकार से मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग नौजवान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करने वालों में शंकर मालाकार ,अशोक भगत, राजू कुमार, प्रमोद कुमार सैनी, राज किशोर भगत ,शंभू भगत ,उपेंद्र भगत ,दीपक कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, कुंदन कुमार मालाकार, गजेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुई।