सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य की पहली बैठक सम्पन्न।कई मुद्दों पर विचार विमर्श। रिपोर्ट : अशरफ वैशालवी महनार वैशाली।सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड क्षेत्र के किसान भवन स्थित सभागार में पंचायत समिति की बैठक पहली बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इसराइल अंसारी एवं प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी की अध्यक्षता में शुरू हुई नए प्रमुख के कार्यक्रम काल में यह बैठक काफी सफल रहा बैठक में विभिन्न विभागों बाल विकास परियोजना नल जल योजना खाद्य आपूर्ति योजना बिजली आदि जैसे मामलों पर प्रखंड क्षेत्र के मुखिया नयागांव पूर्वी सलहा एवं भरतपुर के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के समस्या से सदन को अवगत कराते हुए इसके निदान करने की बात कही बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के प्रति जनप्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया जिससे लोग खुश नजर आए लेकिन सबसे बड़ी बात सामने ये उभर कर आई यह बैठक 2 महीने पूर्व से स्थगित होते होते आज कोई फिर भी इसी समय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल में बुलाना कहां तक सार्थक है यह तो पदाधिकारी ही बता सकते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ इसराइल अंसारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों का निर्णय तो मुझे मानना ही होगा इस कारण हम लोगों ने इस समय में कटौती कर जल्दी से मिटाने की कोशिश की वही कुछ सदस्यों द्वारा इस पर गंभीर आरोप लगाए गए प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है। बैठक में मौज रोही उर्फ सहरिया पंचायत के मुखिया मंजू देवी सहदेई बुजुर्ग के मुखिया मनीषा कुमारी सुल्तानपुर के मुखिया जानती देवी जमाल के मुखिया विभा कुमारी सलाह के मुखिया सहित उन लोगों ने इसमें मुख्य रूप से भाग लिया