निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
1 min readनिशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया व इंडियन डेंटल एसोसिएशन वैशाली ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में मुख स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सह निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय, दिग्घी ,हाजीपुर के परिसर में वर्ल्ड सेंसिटीविटी डे कैंपेन के अवसर पर किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजीव कुमार ने की। शिविर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन वैशाली ब्रांच के पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय की छात्राओं के दांतों की जांच की गई व दांतों में होने वाली बीमारियों समय पर उनकी इलाज और दांतो की सही साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आए दंत चिकित्सकों ने बताया कि विश्व में 60 से 90% स्कूली बच्चे दांत की शरण से ग्रसित हैं। 70% बच्चे दांत की दर्द से स्कूल छोड़ने को विवश हैं ।वर्ष में दो बार नजदीकी दंत चिकित्सक से जांच कराने, बच्चों को ब्रश दिन में दो बार व 2 मिनट हर बार की शपथ दिलाई गई । जिले के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ एम के रंजन ने बताया कि आज लोगों की खानपान दूषित हो चले हैं ,जिससे दांत संबंधी कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है । बच्चों में विभिन्न प्रकार के चॉकलेट ,बिस्किट ,फास्ट फूड जैसे भोज्य पदार्थ के कारण भी दांत में शरण जैसी तकलीफ उत्पन्न होती है ,जिससे लोगों की मन मस्तिष्क तनावग्रस्त रहता है। कार्यक्रम में डॉ एमके रंजन ,डॉ एस के मंडल, डॉ नितेश शुक्ला ,डॉ कुमार सुब्रत, डॉ जी कुमार, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ निशा , डॉ पूर्णिमा , डॉ सपना सहित अन्य गण्यमान्य लोगों का योगदान रहा । हुमाना के प्रोजेक्ट लीडर लक्ष्मी शर्मा ने आए हुए डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से समाज में जागरूकता आती है और लोगों में निस्वार्थ भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर हुमाना की विभा कुमारी, श्वेता कुमारी व अन्य शिक्षिका उपस्थित थी ।