सात साल की इमायला ने रखा पहला रोज़ा। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
बक्शीपुर के एमएसआई इंटर कॉलेज में शिक्षक शाहिद नबी व जैनब खातून की सात वर्षीय पुत्री इमायला नबी ने रमज़ान का पहला रोज़ा रखा और दिनभर इबादत की। गर्मी, प्यास व भूख की शिद्दत भी कार्मल स्कूल के कक्षा तीन में पढ़ने वाली इमायला के हौसलों के आगे पस्त नजर आई। शाम में पूरे परिवार ने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोज़ा इफ्तार किया। खूब तोहफा व दुआ मिली।