दिवसीय यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है
दिवसीय यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है
हाजीपुर/।हाजीपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा लक्ष्मण दास चौक पर दो दिवसीय यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है इस संदर्भ में पिछले 1 सप्ताह से भगवान राम लक्ष्मण सीता एवं बजरंगबली हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठान कराया गया।मालूम हो कि बाबा लक्ष्मण दास चौक काफी विख्यात है क्योंकि बरसों पहले कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा था । दूर दूर से चलकर लोग बाबा लक्ष्मण दास चौक घूमने के ख्याल से आते थे और यहां से सोनपुर मेला भी पैदल यात्रा करके घूमने जाते थे उसके कुछ वर्ष बाद बाबा लक्ष्मण दास चौक खंडहर में तब्दील हो चुका था लेकिन वहां के पुजारी लगातार पूजा अर्चना करते ही आ गए थे लेकिन अभी एक भव्य मंदिर बनाया गया और मंदिर में सभी देवी देवताओं का स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।यहां अभी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शहर के लोग का आना पूजा अर्चना करना लोगों का तांता लगा हुआ है । लोगों में यह उत्साह है कि जिस जगह पहले के जमाने में लोगों के द्वारा सुना जाता था कि यहां मेला लगता था और उस समय मंदिर भी थी जिसके कारण पूजा पाठ करने के लिए लोग जाया करते थे वही फिर लोगों ने मंदिर का निर्माण करा कर एक नया इतिहास रचने का काम किया गया है । इस मंदिर के अलावा यहां पर बाबा लक्ष्मण दास मठ के नाम से भी विख्यात है उसकी पुजारी महंत मदन दास ने बरसों से पूजा पाठ देखरेख करते आ रहे हैं और अभी फिर एक नए रूप में यहां पर मंदिर का निर्माण कराने का काम किया है जिससे लोगों में काफी हर्ष है ।भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 101 कन्याओं ने कलश यात्रा कोनहारा घाट से मंत्र उच्चारण के साथ जल भरी कलश यात्रा शहर के गांधी चौक राजेंद्र चौक मड़ई चौक होते हुए पासवान चौक होते यज्ञ स्थल बाबा लक्ष्मण दास चौक पर सभी कन्याओं ने कलश यात्रा संपन्न किया जिसके साथ बैंड बाजे हाथी घोड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई थी जिसमें काफी लोग कलश यात्रा में शामिल थे आज दिनांक 10 तारीख को रामनवमी के दिन यज्ञ शुभारंभ 9:00 बजे दिन में विधि विधान के साथ शुरू किया गया है। जिसमें उच्चारण स्वरूप जय सियाराम जय जय सियाराम के साथ पूरा इलाका गुंजायमान है और सभी लोग भक्ति में लीन है।इस कार्यक्रम का आयोजन महंत श्री मदन दास नवल बाबा हेमंत दास के साथ साथ कई गणमान्य लोग शिवनंदन प्रसाद , रामवीर कुमार चौरसिया, डॉ महेश प्रसाद चौरसिया , रामबाबू चौधरी,राजेश कुमार, किशोरी चौधरी, सूरज चौरसिया, अंकित कुमार, सौरभ प्रसाद ,शांति कुमारी, श्रीमती मुनिया देवी, मंजू देवी, खुशबू देवी, संजू देवी, संगीता, रोहित ,नितिन इत्यादि शामिल है यज्ञ समापन के बाद भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन भी किया गया है जिसमें ब्यास शंभू अलबेला जी के साथ राम विवाह कीर्तन का आयोजन किया जाना है ।