पोखर में शौच के लिए गए युवक की डूबने से मौत हो गई।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र के तीसीऔता धर्मपुर पंचायत अंतर्गत पदमौल गांव स्थित एक पोखर में शौच के लिए गए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की डूबने से मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभूनाथ यादव पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर के करीब तिसिऔता थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी मुनेश्वर सहनी के 22 वर्षीय पुत्र इंदल सहनी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित पोखर के तरफ शौच के लिए गया था। इसी दौरान पोखर के किनारे पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया जहां वह डूबने लगा। इंदल को डूबते देख पोखर किनारे कपड़े धो रही कुछ महिलाओं एवं बच्चियों ने युवक के डूबने के शोर मचाने लगी। बच्चियों के शोर सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंच कर युवक को बचाते तबतक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। लोगो ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोखर के किनारे रख कर घटना की सूचना तिसिऔता थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रभूनाथ यादव पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे जहां से पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटित घटना से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सिपाही सहनी घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्वजनों को ढांढस बंधाया एवं कबीर अंत्येष्टि योजना की तीन हजार रुपए मृतक के स्वजनों को दिया।