छात्र-छात्राओं द्वारा गीत संगीत के द्वारा लोगों को किया गया भाव विभोर
1 min readछात्र-छात्राओं द्वारा गीत संगीत के द्वारा लोगों को किया गया भाव विभोर
महुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेझा में अष्टम के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई
महुआ । नवनीत कुमार। अष्टम के छात्र-छात्राओं को स्कूल से विदाई सम्मान समारोह के मौके पर बच्चों ने गीत संगीत पर जलवे बिखेरे। उनके द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गई। जिसे देखने के लिए लोग जमे रहे।
महुआ के कन्हौली धनराज पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर बेझा में वर्ग अष्टम से निकले छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किए गए। यह समारोह गुरुवार को भव्य तरीके से आयोजित की गई जिसमें छात्रा सुरुचि, पुष्पा, अंजलि, नेहा, रितिका, संजना, मुस्कान, चंचल, दुर्गा, अनुष्का, चांदनी, राजनंदनी आदि के द्वारा समूह नृत्य कर लोगों की तालियां बटोरी गई। इनके द्वारा विभिन्न प्रस्तुति कर लोगों का मन मोहा गया। इनके कार्यक्रम को देखने के लिए लोग जमे रहे। निशू प्रीति जूही आनंद आदि ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। यहां स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र प्रसाद सिंह के अलावा शिक्षक पंकज कुमार, ब्रजकिशोर, हरेंद्र, अनल, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद अफजल, गोपाल कुमार, रविंद्र राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित होकर आगंतुकों का स्वागत किया। यहां छात्र-छात्राओं ने अपने साथी को स्कूल से अंतिम वर्ष पूरा करने पर विदाई के मौके पर उन्हें सह भोज भी दिया।