नून नदी पर बने आरसीसी पूल का एप्रोच पथ के निर्माण के लिए विधायक ने विधान सभा मे आवाज उठाई है।
पातेपुर से अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के चकपहार के निकट नून नदी पर बना आरसीसी पूल एवं अजीजपुर चांदे पंचायत अंतर्गत मुसापुर चौक से राजवाड़ा होते हुए समस्तीपुर को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित नून नदी पर बने आरसीसी पूल का एप्रोच पथ के निर्माण के लिए विधायक ने विधान सभा मे आवाज उठाई है। इसके लिए पातेपुर के स्थानीय भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन द्वारा उक्त दोनों पूल के लिए एप्रोच पथ के निर्माण हेतु विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज से सवाल किया जिसपर मंत्री ने उक्त एप्रोच सड़क के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। लोगो ने विधायक के इस पहल की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।
जानकारी देते हुए विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने बताया कि पातेपुर प्रखंड अंतर्गत मुसापुर चौक से ताजपुर,मोरवा, समस्तीपुर, दलसिंह सराय एवं पातेपुर विधान सभा को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित नून नदी पर वर्षों पूर्व बने पूल का एप्रोच सड़क का निर्माण नही होने के कारण लोगो को इस पार से उस पार आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए इस मुद्दे को लेकर विधानसभा मे प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज से प्रश्न किया गया। जबाब में मंत्री द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि उक्त पूल के एप्रोच पथ के निर्माण में आई बाधा सड़क के बीच निजी भूमि का आना बताया गया था। जिसके लिये सतत लीज पर भूमि लेकर एप्रोच पथ के निर्माण की स्वीकृति दी गई है।