जीनीयस पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन,ग्रामीनो मे हर्ष।
1 min readजीनीयस पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन,ग्रामीनो मे हर्ष।।
रिपोर्ट अमरेश कुमार।
जन्दाहा:- सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जीनीयस पब्लिक स्कूल लोमा रोड विन्दी चौक पर स्थापना किया गया है। विद्यालय का विधिवत उद्घाटन जिला परिष्द् अध्यक्ष सह ग्रामीन विकाश अभिकरन वैशाली रमेश कुमार चौरसीया,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 के रीना रागीनी के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया।उपस्थित बक्ताओ ने कहा कि अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा ऐसे विद्यालय के खुल जाने से अब इच्छुक बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।शिक्षा के बिना कोई काम को नही कर सकते है।इस मौके पर प्राचार्य दुर्गा प्रसाद,विक्की कुमार उप प्रधानाध्यापक,राना कुमार,शिक्षक रजनीश कुमार,सौरभ कुमार,उत्तम कुमार,शालु चौधरी ,प्रेम शिला कुमारी,कविता कुमारी,जुही कुमारी,प्रिया कुमारी,प्रियंका कुमारी,पुष्पलता कुमारी,स्वेता सोनी,प्रिया कुमारी,सोनु कुमार शिक्षक समेत सैकरो ग्रामीन उपस्थित रहे।।