March 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

गोरौल: आपसी बिबाद में मारपीट एक व्यक्ति की मौत

वैशाली गोरौल से जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
आपसी बिबाद में मारपीट एक व्यक्ति की मौत। मिली जानकारी के अनुसार
गोरौल थाना क्षेत्र के रसूलपुर कोरिगांव पंचायत के रुक्मनजरी गांव में हुए बिबाद में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
घटनास्थल पर लोगो ने बताया कि घर निर्माण के दौरान छज्जि को लेकर बीते रविवार की शाम शोभा साह और मिश्रीलाल साह के बीच जमकर मारपीट हुआ था। जिसमे रोड़े बाजी व रड से हमला किया गया था

जिसमें शोभा साह बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिये परिजनों ने भगवान पुर पी एच सी ले गए प्राथमिक उपचार के बाद
नाजुक स्थिति देख चिकित्सको ने सदर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी पी एम सी एच रेफर कर दिया गया।जहाँ इलाज के क्रम में शोभा साह की मौत हो गई सोमवार की रात्रि में । मरने की खबर मिलते ही गाँव मे कोहराम मच गया । मृतक के परिजनों ने कहा कि मारपीट में संजय साह,धर्मेंद्र कुमार,कुंदन कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। मारपीट में इलाज के दौरान हुए मौत के बाद घटना की छानबीन में गोरौल पुलिस जुट गयी है।गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई ही है।

हलाकि गोरौल पुलिस घटना को ले गांव में कैम्प किये हुए है। मृतक स्वर्णकार संघ का सदस्य भी था।जिसके मरने की खबर को लेकर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के भगवानपुर इकाई के अध्यक्ष ददन कुमार,उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार, सुमन कुमार ने प्रशाशन से इस हत्या को ले निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए बताया कि गोरौल अंचल कार्यालय के अनदेखी के कारण हमेसा गांव में बिबाद होता रहता है।कई ऐसे मामले है ।जिसमे नापी, चिरकुट फाइल पर लोगो को तंग किया जाता है। जमीनी बिबाद अगर कार्यालय समय पर देख लेती तो यह घटना नही होती। हलाकि एक चिरकुट फाइल के मामले में अंचल कर्मी ने बताया कि पूर्ब के अंचल कर्मी स्थान्तरण के बाद कई मामले के फाइल नही सौपा है।जिसको ले कर्मी पर नोटिश भी जारी किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.