March 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित

1 min read

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित

– परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर। 28 मार्च
परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के चिकित्सक, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ सुभाष कुमार, डीआईओ एके पांडेय ने चिकित्सकों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले डाक्टरों, नर्सों तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम आपकी मदद और सहयोग से सफल हो रहा है। पुरस्कार समारोह में डीसीएम राजकिरण कुमार, डीएमईओ जयशंकर प्रसाद, केयर प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, नीरज कुमार, मृणाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

सदर और अनुमंडल अस्पताल को मिला पुरस्कार

परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल को भी पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए थे। पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन अंतरा व पीपीआईयूसीडी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली आशाओं को भी सम्मानित किया गया।

चिकित्सक के आशा-एएनएम भूमिका महत्वपूर्ण

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार ने कहा काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को फायदा मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांव-टोलों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम-आशा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.