नयागांव में SSB 40वीं वाहिनी के द्वारा किया गया फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग का शुभारंभ-
1 min readनयागांव में SSB 40वीं वाहिनी के द्वारा किया गया फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग का शुभारंभ– नयागांव(सारण)नयागांव थाना क्षेत्र स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरी बुजुर्ग सोनपुर सारण के प्रांगण मे शुक्रवार को विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को भा0पू0से0 (आईजी) महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद के मार्गदर्शन मे सशस्त्र सीमा बल 40वीं वाहिनी पटना द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है जिसमे स्कूल के छात्र छात्राए कम्प्युटर का ज्ञान अर्जित करेंगे। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के श्री पंकज कुमार दराद भा0पू0से0 महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद एवं उप महानिरीक्षक केसी विक्रमन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल हनीफ अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। महानिरीक्षक के आगमन पर विद्यालय के छात्र छात्राओ एवं शिक्षको द्वारा स्वागत फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर किया गया एवं विद्यालय की छत्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।महानिरीक्षक श्री पंकज कुमार दाराद द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओ को कम्प्युटर के बारे मे जानकारी प्रदान की गई जिसमे उन्होने बताया की वर्तमान समय मे कम्प्युटर की शिक्षा प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है वर्तमान समय मे मनुष्य जीवन मे कम्प्युटर की उपयोगिता के बारे मे छात्र छात्राओ को समझाया गया एवं बताया गया की सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह पहल छात्र छात्राओ को कम्प्युटर ट्रेनिंग देकर डुमरी बुजुर्ग गाँव मे नई पहल की जा रही है। महानिरीक्षक श्री पंकज कुमार दाराद द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षको का आभार प्रकट किया गया एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डुमरी बुजुर्ग मे वृक्षारोपन,वॉलीबॉल प्रतियोगिता,गोला फेक व अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल के मैच में डुमरी बुजुर्ग की टीम ने जीत हासिल की,वहीं रस्साकशी के खेल में SSB के टीम विजयी रही। ग्रामीण व एसएसबी जवानों द्वारा महानिरीक्षक महोदय का स्वागत किया गया एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानो और ग्रामीणो के बीच वॉलीबॉल मैच, रस्साकशी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई महानिरीक्षक महोदय ने ग्रामीणो को समझाया की किस प्रकार से सशस्त्र सीमा बल नेपाल भूटान बार्डर व अन्य जगह पर कार्यरत रहते हुए इस प्रकार चेतना अभियान चलाते आ रही है। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण 40वी वाहिनी के द्वारा भी कराया जाएगा इन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणो व एसएसबी के बीच मे तालमेल बैठकर देश को प्रगति व उन्नति की ओर अग्रसर करना है।महानिरीक्षक श्री दराद ने वृक्षारोपण का भी मानव जीवन मे महत्व समझाया एवं कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से गाँव की स्थिति का जायजा लिया एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया इस मौके पर मुख्यरूप से कमांडेंट मनीष कुमार,उप कमांडेंट अजित सिंह, उमाशंकर, शशिप्रकाश,सुधांशु श्रीकृष्ण, जयप्रकाश रंजन,सगमिंगथांग हमर,यश गुप्ता,प्रमोद विश्वकर्मा, धीरज कुमार,गोपाल सिंह, हरिकृष्णा, विप्लव कुमार,रवि कुमार, दीपक कुमार व डुमरी बुजुर्ग पंचायत के मुखिया जयप्रकाश साह,सरपंच जितेंद्र ठाकुर, बीडीसी प्रेमचंद सिंह,पूर्व बीडीसी सह भाजपा नेता उदय सिंह,पप्पू सिंह,रविरंजन, नवल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण,बच्चे एवं SSB के जवान मौजूद थे।