March 25, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का खिड़की तोड़कर कमरे में लगे पंखे की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

पातेपुर से अरविंद कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा की रिपोर्ट।

वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर कर्तार स्थित विकल बालिका उच्च विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का खिड़की तोड़कर कमरे में लगे पंखे की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पातेपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष ने प्राथिमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर कर्तार स्थित विकल बालिका उच्च विद्यालय में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का खिड़की तोड़कर कई पंखों की चोरी कर ली है. चोरी की घटना की जानकारी लोगो को तब हुई जब शुक्रवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी एवं सहायक शिक्षक सुनील कुमार विद्यालय पहुंचे.विद्यालय पहुंचते ही विद्यालय के कमरे की खिड़की टूटा देख दंग रह गए. उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय लोगो को दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई.विद्यालय के सहायक शिक्षक सुनील कुमार ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दिया. परंतु पुलिस मौके पर नही पहुंची.घटना के संबंध में विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि यह विद्यालय बालिका विद्यालय है. इसके बावजूद प्रतिदिन शाम के समय विद्यालय के पास बने यात्री पड़ाव पर सामाजिक तत्व के लोगो, गांजा पीने वाले तथा शराबियों का जमाबड़ा लगता है. विद्यालय के आसपास सैंकड़ो की संख्या में शराब की बोतलें बिखरी रहती है. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चोरी की घटना के संबंध में पातेपुर थाने को सूचना दिए जाने के बाद यह कहकर प्राथिमिकी नही दर्ज किया गया कि छोटी मोटी चोरी की घटना में प्राथिमिकी दर्ज कर क्या होगा? बताते चले कि दो माह पूर्व विद्यालय से महज चंद दूरी पर स्थित एक घर मे भी मुख्य द्वार का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.वही लगभग एक माह पूर्व उक्त गांव में ही एक रिटायर शिक्षिका के घर मे चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये के जेबर एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.