March 24, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

जागरूकता रैली निकाली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित

1 min read

विश्व यक्ष्मा दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
– जागरूकता रैली निकाली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी सम्मानित

सीतामढ़ी। 24 मार्च
विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर जिले में टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान अन्तर्गत यक्ष्मा कर्मियों एवं प्रशिक्षु एएनएम द्वारा जागरुकता रैली निकली गई। रैली सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर मेन रोड होते जानकी स्थान मंदिर से वापस सदर अस्पताल में समाप्त हुआ। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीबी हारेगा देश जीतेगा का संदेश देते हुये बैनर एवं तख्ती के साथ सभी कर्मी नारा लगा रहे थे। वहीं 24 फरवरी से 24 मार्च तक आयोजित प्रखंड स्तर पर आयोजित क्विजकम्पटीशन के विजेताओं को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने डिक्शनरी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यार्थियों एवं अभिभावक द्वारा उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुये अपने परिवार एवं समाज में जागरुकता लाने का पूर्ण प्रयास करने का संकल्प लिया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मान

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सिविल सर्जन डॉ सुरेश चन्द्र लाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सिमित संसाधन में भी डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में सीतामढ़ी जिला द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में सभी इंडिकेटर पर बेहतर कार्य किया जा रहा है। भविष्य में इनके और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुये मरीजों को हर संभव सहायता एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले प्रोत्साहन राशि एवं जाँच/ईलाज मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया। डॉ शगुफ्ता सोमी, डीपीएम असित रंजन, गौरव कुमार, संतोष कुमार, प्रिया कुमारी, रणधीर कुमार सिंह, शमीम आजाद, रंजय कुमार, रवि राज, रंजन शरण, कामेश्वर रवि, वरुण कुमार आदि को सम्मानित किया गया।

पांच वर्ष का डेटा प्रस्तुत किया गया

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा विगत पाँच वर्ष का डाटा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीतामढ़ी जिला में तीन एनजीओ को सहयोग हेतु राज्य स्तर से भेजा गया है। डॉक्टर फॉर यू, रीच इंडिया एवं वेबनाईन है। इन एनजीओ के सहयोग से प्राईवेट सेक्टर के मरीजों का निक्षय पर निबंधन कर उनका यूडीएसटी, एचआईवी दवा का वितरण, निक्षय पोषण योजना का भुगतान आदि कार्य में सहयोग लिया जायेगा।
साथ ही जो मरीज वर्तमान में ईलाजरत है, उनकी देखभाल करने में सहयोग लिया जायेगा। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ एके झा, डीआईओ रंजन शरण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.