प्रतिभा का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार मिलने पर खुशी से खिले चेहरे
1 min readप्रतिभा का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार मिलने पर खुशी से खिले चेहरे
महुआ। नवनीत कुमार
महुआ प्रखंड के हरपुर बेलवा में ग्लोबल इंटरनेशनल विद्यालय परिवार के द्वारा बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां परीक्षा में परचम लहराने वाले छात्र छात्राओं के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे योगदान देने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला पार्षद पति प्रमोद झा, समाजसेवी अमित कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, प्रभात सिंह चौहान, सुशील कुमार, मुखिया पति पारसमणि आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों ने यहां स्कूल प्रशासन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को सराहा गया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले को सम्मान मिलने पर उनके हौसले बुलंद होते हैं। इस तरह के कार्य स्कूलों में होनी चाहिए। ताकि छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों का भी मनोबल ऊंचा हो सके। स्कूल के निदेशक धर्मनंदन चौहान व मोना सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान से बच्चों के मनोबल बढ़ेंगे। यहां स्कूल प्रशासन के द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं के साथ शिक्षण कार्य में अच्छे योगदान दे रहे मुख्य रूप से अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, लक्खी शर्मा, ज्योति कुमारी, सुजैन कनौजिया, मनीषा कुमारी, लक्ष्मण ठाकुर, विवेक सिंह राजपूत, कुणाल सिंह, बच्चन जी, बिंदी कुमारी, रुपा देवी आदि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मुरारी कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।