झंडे लेकर रैली निकाल महुआ बाजार सहित आसपास के इलाकों में किया भ्रमण
झंडे लेकर रैली निकाल महुआ बाजार सहित आसपास के इलाकों में किया भ्रमण, कुशहर फतुहा के पास आश्रम पर सत्संग में शाकाहार के बताए गए गुण
महुआ, नवनीत कुमार
जय गुरुदेव नाम परमात्मा का, शाकाहारी बनो स्वस्थ रहो, स्वस्थ जीवन मानव के लिए जरूरी है, इन नारों के साथ बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा बुधवार को साइकिल रैली निकाली गई। उन्होंने महुआ बाजार सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को शाकाहार के गुणों को बताया।
बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की यह रैली महुआ मंगरू चौक से निकलकर जवाहर चौक होते हुए गांधी चौक, पातेपुर रोड, गोला रोड, समस्तीपुर रोड, पुराना बाजार, पातेपुर रोड से फूदेनी चौक होते हुए छतवारा कुशहर के फतुहा पुल स्थित आश्रम पर पहुंची जहां झंडोत्तोलन किया गया। यहा अनुयायियों द्वारा बाबा जयगुरुदेव के नारे लगाए। बाबा जयगुरुदेव का कहना है शाकाहारी रहना है, का खाने से होगी भलाई साग, सब्जी, दूध और मलाई के नारे यहां गूंजते रहे। इस रैली में विशेश्वर महतो, पुष्पल कुमार खन्ना, सुनीला कुमारी, राधा देवी, किशोर पटेल, शकुंतला देवी, जगदीश पासवान, विमला देवी, सविता देवी, ममता देवी, नरेंद्र शर्मा, रामजी शर्मा, सुरेंद्र राम, नरेश सिंह, विनोद राय, गणेशी राय, हरिनंदन दास, रघुनाथ सिंह, योगेंद्र गुप्ता, गायत्री देवी, इंदु देवी, लालती देवी, बबीता देवी, लालबती देवी, राकेश कुमार मुन्ना, अमरजीत कुमार सुबोध आदि दर्जनों अनुयायी शामिल थे। रैली के बाद आश्रम पर सत्संग का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं को बाबा जयगुरुदेव के संदेशों शाकाहार बनने और उसके लाभ, समाज और राष्ट्र को एकता अखंडता में बांधने को बताया गया। सत्संग का रसपान करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।