April 7, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बीडीओ बनना चाहती है प्रीति–पिता बेचते हैं बाजार में सब्जी- 

1 min read

बीडीओ बनना चाहती है प्रीति–पिता बेचते हैं बाजार में सब्जी-                               रिपोर्ट- गोपाल सहनी–                                       सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना के नयागांव निवासी महेश कुमार साह तथा गृहणी शोभा देवी की पुत्री प्रीति कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2021 में (457) 91.4% अंक लाकर अपने जिला में छठा स्थान हासिल की तथा विद्यालय में प्रथम टॉप स्थान लाकर अपने जिले,प्रखंड तथा मुहल्ले का नाम रौशन की है जिससे मुहल्ले में खुशी का माहौल है।प्रीति के पिता महेश कुमार साह बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं माता घर पर रहकर गृहणी का काम करती है प्रीति गम्भीर स्वभाव के साथ पढ़ने में तेज भी है वे नयागांव के ही गोगल सिंह इंटर हाईस्कूल से पढ़ाई कर 91.4%अंक हासिल किया है । रिजल्ट आते ही प्रीति की मोहल्ले की सहेलियों तथा परिवार के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया रिजल्ट की सूचना प्रीति को प्राप्त हुआ तो वह खुशी से उछल पड़ी। उसने बताई कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूँ पढ़ाई पूरी कर मैं बीडीओ(प्रखंड विकास पदाधिकारी) बनना चाहती हूँ वह अपनी सफलता के पीछे माता,पिता,आसपड़ोस के एवं संस्कार कोचिंग सेंटर के शिक्षकों का भरपूर सहयोग बताया है जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है।रिजल्ट की सूचना मिलते ही प्रीति के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।वहीं रिया कुमारी 433,रेशमी कुमारी 411,खुशबू कुमारी 380,आकृति कुमारी 411,सन्नी कुमार 443,नितेश कुमार 444,रेशमी कुमारी 411,अभिषेक कुमार 397,कन्हैया कुमार 394, काजल कुमारी 340, सूरज कुमार 382,नुर सब्बा 327, आकाश कुमार 338, अहमद हुसैन 319,राम जी 301 तथा नाजिया खातून ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा गांव का नाम रौशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.