मिर्जानगर आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों ने बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम पेश किए
1 min read
मिर्जानगर आदर्श मध्य विद्यालय में बच्चों ने बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम पेश किए
महुआ, नवनीत कुमार
बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को यहां आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालें और बिहार के जयकारे लगाते हुए पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया। इस बीच यहां छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता।
यहां गीत संगीत और भाषण में उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
स्कूल में बिहार दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व बाल संसद के सदस्यों द्वारा किया गया। यहां बाल संसद के प्रधानमंत्री के साथ सभी मंत्रियों ने कार्यक्रम का संचालन विधिवत किया। गीत, संगीत, भाषण आदि में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। सिद्धार्थ सावन को भाषण, सलोनी कुमारी व नेहा कुमारी को बिहार गीत की प्रस्तुति के लिए प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार दिवस के कद को छोटा किया जा रहा है। जबकि पहले यह दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था। उन्होंने इस दिवस को धूमधाम से मनाने और इसके लिए स्कूलों में सरकारी राशि दिए जाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संसद के प्रधानमंत्री लाडली परवीन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, मो अफजाल हुसैन, रंजीता कुमारी के अलावा बाल संसद के मंत्री नेहा कुमारी, सोनाली सिंह, सलोनी कुमारी, सोनम कुमारी, सचिन कुमार, किशन कुमार, रजनीश कुमार, चांदनी कुमारी, गजाला परवीन, सनी कुमार, पूजा कुमारी, रवि किशन, सिद्धार्थ सावन, संध्या कुमारी, श्रुति कुमारी व सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उधर विभिन्न संगठनों द्वारा भी बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने गर्व से कहा कि हम बिहारी हैं और हमारी पहचान अनेकता में एकता से हैं।