नयागांव के विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया बिहार दिवस-
1 min readनयागांव के विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया बिहार दिवस- -रिपोर्ट-गोपाल सहनी नयागांव,सोनपुर (सारण)सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव सारण में स्थित गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय में बिहार दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिकाओं के निर्देशन में मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया तथा बिहार के विभूतियों, बिहार के गौरव गाथा पर चर्चा किया गया एवं बिहार गीत मेरे भारत के कंठहार तुझको शत शत वंदन बिहार तथा बिहार प्रार्थना मेरी रफ्तार पे सूरज की किरण नाज करे को सभी शिक्षकों व छात्रों ने एक साथ मिलकर प्रस्तुत किया।तत्पश्चात बिहार सरकार द्वारा निर्धारित थीम जल जीवन हरियाली एवं नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान फाइन आर्ट्स के शिक्षक मनीष कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया साथ ही साथ विद्यालय परिसर में स्काउट एवं गाइड के शिक्षक सुधांशु रजक द्वारा पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे नयागांव विद्यालय के पोषक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों प्रतिभागी छात्र छात्राएं भाग ले रहे है। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारी, जागेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद, राजकिशोर कुमार, कुमारी वंदना, निहारिका आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सक्रिय भागीदारी रही। वही गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय के संस्थापक स्व0 गोगल सिंह परिवार की सदस्या स्व0 सिंह की पोती चंद्रावती देवी ने बिहार दिवस पर विद्यालय पहुंचकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।