March 21, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जयंती राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी के नेतृत्व में मनाई गई।

 उस्ताद बिस्मिल्ला खां की जयंती राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी के नेतृत्व में मनाई गई।बनारस की तरह पटना साहिब संगीत
की नगरी उस्ताद खां साहेब की सांस्कृतिक विरासत को संजोय युवा पीढ़ी : सनोवर खान प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन बिहार                             मो0 मोख्तार के साथ राजा कुमार पुट्टू की रिपोर्ट

पटना सिटी। शहनाई के विश्वविद्यालय थे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान। शहनाई के सरताज बिस्मिल्ला खां साहेब सिर्फ़ शहनाई के शहंशाह ही नहीं थे , बल्कि उच्च कोटि के गायक भी थे । बनारस की कजरी जब विशेष आग्रह पर गाते थे तो लोगों को सहसा विश्वास नहीं होता था कि ..इतने अच्छे गायक भी हैं। लेकिन उन्होनें शहनाई को ही साधना का केंद्र बनाया। वो कई भाषाओं के जानकार थे ।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो0 नसीम रब्बानी एबं प्रदेश महासचिव सनोवर खान ने कहा की बनारस की तरह बिहार भी संगीत की नगरी है़ । यहाँ
गंगा की निर्मल लहरियों पर गलियों से स्वर लहरियों की गूंज सदैव कानों तक सुनाई पड़ती है़ ।
लुप्त हो रही शहनाई की विधा को सांस्कृतिक विरासत के रूप में युवा पीढ़ी अपनाएं । सीखें … ताकि आनेवाली पीढ़ी खां साहेब और शहनाई को जान सके । सदियों में एकबार ऐसे उस्ताद ज़मीं पर आते हैं,हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं। मौके पर प्रदेश उपअध्यक्ष मो0 मोख्तार,मो0 सरफराज एजाज प्रधान महासचिब,अंजुम शहाब प्रदेश उपअध्यक्ष,जावेद अख्तर फ़ैज़ी,डॉ मो0 कलीम अशरफ, डॉ मो0 फरीद आलम,मो0 सराफत खान, मो0 मकबूल अहमद, मो0 एजाज अहमद, मंजर सुलेमान, पटना जिला अध्यक्ष मो0 इम्तियाज़ अहमद, कैशर खान, मो0 मुन्ना, मो0 सोनू, मो0 शमीम अहमद, इमरान अहमद,मो0 फैज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.