रामसेवक बाबू गरीबों के रहनुमा: पृथ्वी कुमार माली।
रामसेवक बाबू गरीबों के रहनुमा: पृथ्वी कुमार माली। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर निवासी गांधीवादी समाजसेवी रामसेवक बाबू के श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि समाज ने सच्चे अर्थों में गांधीवादी को खो दिया है। राम सेवक बाबू एक व्यक्ति नहीं, एक महान आत्मा थे, जिनके दिल में गरीबों, वंचितों के लिए हमेशा जगह बनी रहती थी। उनके प्रति जितने भी श्रद्धा अर्पित की जाए कम होगी। हम सभी युवा पीढ़ियों को उनके बताए आदर्शो पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि कहीं जाएगी। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता राम परीक्षण भगत एवं संचालन ज्योति राव फुले परिषद , प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर मालाकार ने की ।इस मौके पर राम सेवक बाबू के जेष्ठ पुत्र लगन देव भगत ने आगत अतिथियों के सम्मान में कहा कि हमारे पिताजी ने जो वट वृक्ष लगाया था ,आज लगता है कि वह चारों तरफ फैल चुका है ।जिसके छाया में विश्राम की लेने के लिए सैकड़ों लोग आया करते थे। उसी वट वृक्ष की टहनी के रूप में उनके बताए हुए आदर्शों पर चलकर समाज को बढ़ाने के लिए हर दिन रात मेहनत करूंगा। इस मौके पर ज्योतिराव फुले परिषद के वैशाली जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत ने कहा कि हमारा माली मालाकार समाज जो विभिन्न खंडों में खंडित है, अब समय आ गया है ,एक करके मजबूती प्रदान करने की। तभी जाकर हमारी बिहार में राजनीतिक शून्यता है ,उसकी भरपाई हो सकेगी। पूर्व जिला पार्षद मुजफ्फरपुर अशोक भगत ने कहा कि सामाजिक मतभेदों को भूलकर रामसेवक बाबू के आदर्शों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है ,तभी हम उनकी श्रद्धांजलि देने का सही अर्थ हो सकेगा ।समारोह को पूर्व मुखिया सयनम, रामानंद भंडारी, चुलहाई प्रसाद भक्त ,प्रमोद कुमार सैनी, गौतम भक्त ,ललन प्रसाद भक्त, वर्तमान में बोचन्हा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश राम रमैया, मदन भक्त ,सुरेंद्र भक्त, दीपनारायण भगत, नथुनी भगत, पुनीत मालाकार, कमल देव भगत, विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संबोधित किया । इस अवसर पर रमन कुमार भक्त, नितेश कुमार, पंकज कुमार ,रामेश्वर भगत, कुमोद चौधरी ,देवानंद मालाकार, धर्मजीत सोनू, आदित्य ,वैभव रियांश ,तान्या ,ऋषभ ,परिधि, नाम्या ,शर्वाया, तेजस्विनी ,निशांत, राहुल, सुमित सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही । इस अवसर पर माली समाज का चौरासी भोज का भी आयोजित किया गया।