बेगूसराय के राजौरा गांव में सीपीआई का संप्रदायिक सद्भावना मार्च
1 min readबेगूसराय के राजौरा गांव में सीपीआई का संप्रदायिक सद्भावना मार्च
रिपोर्ट :- मंजर सुलेमान
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला कमिटी के द्वारा आज रजौड़ा के घटना पर दोनो पक्षों से मुलाकात कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया ,दोनों पक्षों से अलग अलग मुलाकात कर शांति और सौहार्द्र वातावरण कायम करने की पहल की गई दोनों पक्षों के बुद्धिजीवी लोगों को 11 – 11 सदस्यों की कमिटी बनाकर एक संयुक्त बैठक करने पर सहमति बनी जिसे अमलीजामा बहुत जल्द पहनाया जाएगा !
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव अवधेश राय , पूर्व विधायक बरौनी राजेंद्र सिंह , किसान नेता राजेंद्र चौधरी जी , युवा क्रान्तिकारी नेता अनिल कुमार अंजान जी ,एआईएसएफ जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार की जिला कमिटी के रुप में आए और लोगों से मिलकर वर्तमान स्थिति को समझने की कोशिश किए !
अनिल कुमार अंजान जी ने साफ शब्दों में कहां कुछ लोग आग में घी डालने का काम कर रहे हैं ,आग को घी से नहीं पानी डालकर बुझाया जाता है इसलिए जो गलत लोग हैं उसे सजा मिलनी चाहिए ! जिला प्रशासन की भूमिका की भी ससमय नियंत्रण करने के लिए तारीफ किए !
जद यू के जिला अध्यक्ष रुदल राय जी अपनी बात को रखते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की भी नजर है जो भी दोषी पाया जाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा !