अनिल मितभाषी ने बाबा हरिहरनाथ..सोनपुर में खेले होली गाकर जमाया रंग।
1 min readढोल-मजीरो की धुन पर गाया फाग
अनिल मितभाषी ने बाबा हरिहरनाथ..सोनपुर में खेले होली गाकर जमाया रंग।
रमती देवी रामसुन्दर सिंह निकेतन मधुरापुर एवं पायोनियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ फगुआ महोत्सव।
हाजीपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट:—
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक एवं परस्पर प्रेम,सौहार्द व सहिष्णुता का संदेश देने वाला त्योहार होली महोत्सव गोरौल प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल व अबीर लगाया और परस्पर प्रेम का अनूठा मिसाल पेश किया।स्थानीय स्वर्गीय रमती देवी राम सुंदर सिंह निकेतन मधुरापुर एवं पायोनियर कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृति की रक्षा एवं संरक्षण हेतु होली महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था।समारोह को संबोधित करते हुए एमडीआर एवं निकेतन के अध्यक्ष श्याम किशोर ने कहा कि होली का त्योहार लोगों में प्रेम बांटता है। पुराने रंजिश को भुलाकर नए सिरे से जीवन जीने की कला की सीख देती है होली।नफरत एवं आपस के वैर को छोड़ कर,जीवन के सतरंगी रंगों में रंग कर जीवन जीने में ही आनंद है।मौके पर उच्च विद्यालय शंभुपुर कोआरी के शिक्षक अनिल मितभाषी ने बाबा हरिहरनाथ.. फागुन में खेले होली गाकर महफील में रंग जमाया वहींं आर्या महाविद्यालय के प्रध्यापक राहुल गुप्ता ने होता सम्मेलन होली में..गाकर दर्शको की तालियां बटोरी।मौके पर गांव के सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर ढ़ोल मजीरों के साथ होली के गीत गाये।और,उन गीतोंं पर जमकर झुमें।इसके साथ ही प्रेमराज, इसमाईलपूर, फतहपुर, सोंन्धों अंधारीगाछी, पोझा, मजीरावाद, पीरापुर, बभनटोली, मलिकपुरा, बड़ेवा, लोदीपुर, गोरौल आदि जगहों पर भी लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाया।होली मनाएं जाने के दौरान कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए गोरौल पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रहा था।