नही मिल रहा नल जल योजना का लाभ,ग्रामीनो मे आक्रोश।
1 min readनही मिल रहा नल जल योजना का लाभ,ग्रामीनो मे आक्रोश।।
महुआ:-सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना महुआ प्रखंड के ग्रामीण इलाके मे दम तोड़ रही है। पिछले कई दिनों से जल नल योजना से लोगों को पानी नही मिल रहा है। इस वजह से कहीं फ्लोराइड युक्त दुषित पानी का लोग सेवन कर रहे हैं। जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से रूसुलपुर मोवारक पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना का लाभ लोगों को नही मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।यूवा नेता सुवोध यादव,राकेश कुमार,आलोक कुमार,दिपक कुमार,समेत दर्जनो लोगो ने बताया कि महिनो से नल जल योजना का पानी नही मिलने से यहा के ग्रामीन फ्लोराईड युक्त दुषीत पानी पीना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पंचायत सचिव को कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही हो रहा है।