उच्च माध्यमिक शंभुपुर कोआरी की चार छात्राओं ने बढाया गुरूओं और अभिवावकों का मान।
इनकी सफलताओं से अभिभूत है अध्यापक और अध्यापक।
हाजीपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट:–
सचमुच विद्यार्थी की सफलता में उसके गुरुकुल और वहाँ अध्यापन करा रहे समर्पित, कर्मनिष्ठ गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान होता है।जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपुर कोआरी पिछले कुछ वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है।बताते चलें इण्टरमीडिएट की इस वर्ष की हुई कला संकाय की वार्षिक परीक्षा में जहां इस विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने सर्वोच्च अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान पायी है वहीं इस विद्यालय की छात्रा क्रमशः स्नेहा कुमारी, पलक कुमारी, नैन्सी कुमारी,नितीश कुमार ने सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय और प्रखंड का मान बढाया है।ज्ञात हो कि इस विद्यालय की स्नेहा को चार सौ चौबीस अंक प्राप्त हुए वहीं पलक और नैन्सी को चार सौ अठारह-अठारह अंक प्राप्त हुए,जबकि नीतीश को चार सौ बारह अंक प्राप्त हुए।स्नेहा,नैन्सी और नीतीश प्रखंड के असोई ग्राम निवासी क्रमशः ओमप्रकाश सिंह, संतोष कुमार पंडित,जग्गू राम की पुत्रियां व पुत्र है।जबकि पलक सारंगी के दिनेश साह जी की पुत्री है।मामूली खेतीबाड़ी और छोटे व्यवसायों से जीविका चलाने वाले की इन बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर बेटियों को भी बेटों जैसा समान दर्जा दिया जाए तो शायद वे बेटियां अपनी मेहनत के बल पर अपनी किस्मत संवार सकती है और अपने पैरों पर खड़ा होकर खुशहाल जीवन जी सकती है।छात्राओं व छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने विद्यालय के प्राचार्य सहित संबंधित विषयों के अध्यापकों को देते हुए कहा है कि उन सबों ने जरुरी टिप्स देकर और ऑनलाइन मार्गदर्शन देकर उनका मार्ग प्रशस्त किया।