March 19, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

हज़रत ख़ाकी बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 66वीं सालाना उर्स मेला अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

हज़रत ख़ाकी बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 66वीं सालाना उर्स मेला अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट अशरफ वैशालवी
महनार वैशाली। महान सूफी संत बाबा खाकी शाह रहमतुल्ला अलैह की 66वीं सालाना उर्स, उत्सव हर्षोल्लास शिद्दत और अकीदत वह एहतराम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महनार वैशाली ही नहीं अन्य जिलों के अकिदतमंदो ने महनार नगर स्थित थाना मोड़ पर बाबा खाकी शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी , गुलपोशी कर अमन शांति और रहमत की दुआ मांगी। इस मौके पर लगे विशाल मेले में खरीदारी की और खेल तमाशे झूले का आनंद लिएं। ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी पाक दिल से बाबा के मजार पर पहुंच मन्नत , मुराद मांगता है बाबा उसकी मन्नतें पूरी करते है। इस उत्सव में न सिर्फ देश से ही बल्कि विदेशों से भी विभिन्न समुदायों के श्रद्धालु शामिल होकर अपने देश राज्य की तरक्की खुशहाली अम्न शांति के लिए दुआएं मंगाते है। इस मौके पर हर साल की भांति इस वर्ष भी उर्स दाता खाकी शाह कमिटी के पुर्व अध्यक्ष पत्रकार डॉ मोहम्मद कलीम अशरफ की रहनुमाई में प्रखंड पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह , अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह , राजस्व पदाधिकारी आशीष कुमार, थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार , पुर्व वार्ड पार्षद सदस्य विनोद भगत , पुर्व वार्ड पार्षद सदस्य व राजद नेता जवाहर साह , राजद महनार के अध्यक्ष आबिद हुसैन , जया कामरान , मोहम्मद इम्तियाज अहसन , मोहम्मद चांद आलम , मुमताज अहमद , वार्ड पार्षद सदस्य रमेश कुमार राय , कांग्रेस नेता मोहम्मद नूरूदीन , मोहम्मद आसिफ , मोहम्मद रजा , समेत अन्य ने बाबा खाकी शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी वह गुलपोशी कर मुल्क वह राज्य की तरक्की खुशहाली अम्न अमां शांति की दुआ मांगी । कलीम अशरफ ने मजार के मुजाविर के हाथों इन पदाधिकारियों के सरो पर दस्तार पगड़ी बंधवा कर इज्जत व सम्मान किया । इस अवसर पर उर्स कमिटी के मो. एकराम मो. साबीर, मो. सोहराब मो आफताब, मो चांद आलम, मोहम्मद इम्तियाज अहसन , मो. कामरान और मोहम्मद कलीम अशरफ साहित अन्य लोगों ने उर्स व मेले के व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया स्थानीय प्रशासन की ओर विधी व्यवस्था काफी बेहतर रहा जगह जगह पुलिस गश्ती दल मेला और बाहर गश्ती करते नजर आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.