March 19, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महनार में आपसी सौहार्द व सादगी के माहौल में मनाई गई होली, और शबे बरात।

1 min read

महनार में आपसी सौहार्द व सादगी के माहौल में मनाई गई होली, और शबे बरात।

रिपोर्ट अशरफ वैशालवी

महनार वैशाली । महनार में स्थानीय प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में आपसी मिल्लत सौहार्दपूर्ण वातावरण सादगी के साथ महनार शहर व प्रखंड के गांव में धूमधाम से होली व शबे बरात का त्यौंहार मनाया गया । रंगोत्सव को लेकर जहां बड़े बच्चे व महिलाएं भी काफी उत्सुक दिखी, होली को लेकर सुबह से ही बच्चे हाथों में पिचकारी व रंग भरे बैलून लेकर इष्ट मित्रों पर डाल रहे थे । वही होली की संध्या समय महनार बाजार में भी व्यवसाई व आम लोग एक दूसरे से मिलकर उन्हें बधाई देने सड़कों पर उतरे । शहर के मदन चौक, दुर्गा मंदिर चौक, पटेल चौक सहित कई चौक चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी सभी एक दूसरे से गले लग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे थे । वही होली के मौके पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी चारों तरफ पुलिस का पहरा व गली गली में पुलिस की निगरानी थी होली में कहीं भी हुड़दंग की कोई सूचना नहीं मिली चुकी एक‌ दिन पहले स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर हुडदंगियों के हौसले को पस्त कर दिया । लोग प्रेम मोहब्बत भाईचारे के माहौल में शांति पूर्ण रुप से होली का त्यौहार आनंदमय हो कर मनाते दिखे । इसी तरह शब ए बारात भी बड़ी हर्ष उल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके के साथ मनाया गया चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की नजर
महनार में शब ए बारात त्योहार भी बड़े हर्ष उल्लास अकीदत वह मोहब्बत के साथ शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हुआ! महनार अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कब्रिस्तान एवं दरगाह में भीड़ देखने को मिल रही थी वही कब्रिस्तान एवं दरगाह रोशनी से जगमगआ रहा था! लोगों अपने पूर्वजों के कब्र पर जाकर फातिया और दरूद पढ़ते दुआ मांगते नजर आएं! वहीं स्थानीय प्रशासन सुबह से मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई हुई थी और नमाज़ जुमा की अदायगी और होली को लेकर काफी सक्रिय रहे और स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस के पंजियार , अपर अनुमंडलीय पदाधिकारी , राकेश रंजन , निर्वाची पदाधिकारी , नजरूल हक , प्रखंड पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह , सीओ , रमेश प्रसाद सिंह राजस्व पदाधिकारी आशीष कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों से गुजरते हुए मस्जिदो तक पहुंचें । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया स्थानीय प्रशासन की विधी व्यवस्था की तैयारी को देखते हुए दोनों समुदायों के लोगों ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया कहा की बेहतर व्यवस्था में दोनों त्योहार , उर्स मेला सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.