समसपुरा में समाजसेवियों का भव्य होली मिलन समारोह ।रिपोर्ट नसीम रब्बानी । महुआ ( वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा ग्राम में प्रखर समाजसेवी व पत्रकार सुधीर मालाकार के निवास स्थान पर बुद्धिजीवियों, समाजसेविओ, राजनेताओं के बीच भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के माध्यम से समाज में सुखद समाचार देने का प्रयास किया गया ,कि सभी भेदभाव को भूलाकर होली पर्व को उत्सव के रूप में मनाया जाए। हमारे भारतीय संस्कृति में परंपरा रही है कि होली सौहार्द मिलन एवं प्यार का पर्व है ,जहां पर घृणा, नफरत ,बुराइयां जैसी चीजों का कोई स्थान नहीं। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं बाट कर ,गले मिलकर उत्सव को ऊंचाई तक पहुंचाया जाता है। पता नहीं अगले वर्ष का होली किसी का हो या न हो । कम से कम सारे शिकवे गिले को भूलाकर होली मिलन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए । इस मौके पर दैनिक जागरण संवाददाता सुनील कुमार ,राष्ट्रीय सहारा संवाददाता राजेश मिश्रा, बिहार मंथन ब्यूरो चीफ नसीम रब्बानी ,अजय भारत संवादाता पारस नाथ चंद्रवंशी ,उर्दू तासीर संवादाता शराफत खान के साथ साथ जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह, जदयू नेता रामसागर सिंह,मनोज कुमार राय ,सुपौल टरिया मुखिया पति दिलीप कुमार राय , जेपी सेनानी नरेंद्र कुमार सिंह,जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत मुखिया पति पारस मणि, , डॉ उदय कुमार ,अरविंद पासवान, लक्ष्मण पासवान ,जगदीश राय, विनोद राय ,प्रमोद कुमार सिंह, चंदेश्वर सिंह, अवधेश पासवान, शिक्षक अरुण कुमार सिंह ,अर्जुन राय , अशोक पासवान, दिनेश पासवान , प्रेम शरण ,आकाश विकास मालाकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। दूसरी तरफ पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राणपुर ग्राम में साइंस चिल्ड्रन एकेडमी एंड साइंस कोचिंग सेंटर के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ कांतलाल ठाकुर, प्राचार्य अजंत कुमार, सहायक शिक्षक अखिलेश कुमार ,राहुल कुमार नीरज ,सोनी कुमारी ,अंशु कुमारी ,गीता कुमारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।