अनुशासन एव कङी मेहनत ने दिलाई शानदार सफलता : अमित
अनुशासन एव कङी मेहनत ने दिलाई शानदार सफलता : अमित
रिपोर्ट सुधीर कुमार
महुआ(आससे) – महुआ के चकफतेह स्थित न्यू माॅ सरस्वती शिक्षण संस्थान के मोहित कुमार ,सौरभ कुमार , सोनम कुमारी ,अंजली कुमारी सहित कुल 189 विद्याथियो ने बिहार विदयालय परीक्षा समिति दवारा आयोजित इंटरमिडिएट की परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया है। संस्थान के संचालक अमित कुमार ने बताया कि संस्थान मे अध्यनरत विद्याथियो
ने अनुशासन का पालन करते हुए कुशल शिक्षको दवारा बताए गए निर्देशो का बखूबी पालन कर शानदार सफलता अर्जित कर अपने अपने अभिभावको ,गाॅव एव इलाके का नाम रौशन किया है। विद्याथियो की कङी मेहनत एव लगन ने रंग लाया तथा संस्थान के कुल सफल 225 विद्याथियो मे से 189 ने प्रथम तथा 36 ने दितीय श्रेणी से सफलता अर्जित की है। संचालक शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि संस्थान की अन्य शाखा महुआ , डभैच्च एव पातेपूर मे भी है जहाॅ दर्जनो छात्र अध्यनरत है। उन्होने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा परिणाम मे भी संस्थान के बच्चे अच्छा प्रर्दशन करेगे ऐसा उनका विश्वास है।संस्थान की शानदार सफलता पर डायरेक्टर रामप्रवेश सिह , चाॅदसराय उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिह ,शिक्षक आलोक कुमार ,सुधीर मलाकार , सुधीर कुमार सहित अन्य बधाईथदी है।