March 17, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

गाँव की बिटिया ने लहराया परचम

1 min read

गाँव की बिटिया ने लहराया परचम

रिपोर्ट राहुल गुप्ता।
हाजीपुर/चौथी वाण।अगर इरादे मजबूत हों और हौसले को पंख मिले तो सफलता की उंची उड़ान भरकर कामयाबी की मंजिल पाई जा सकती है।ये मत कहें कि प्रतिभाएं केवल शहरों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में ही दिखती है, अगर जुनून किन्ही पर सवार हो तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर ही दम लेते हैं।कुछ ऐसा ही करतब दिखलाई है उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपुर कोआरी, प्रखंड भगवानपुर की छात्रा पूजा कुमारी ने।पूणे में रहकर बिजली मरम्मती का काम करने वाले असोई निवासी अजय सिंह ने कभी यह सोंचा भी न था कि उनकी यह बेटी अपनी मेहनत की बदौलत ऐसी सफलता अर्जित कर पायेगी। अपनी गृहिणी माता पूनम देवी और अपने से बड़े दो भाईयों क्रमशः रोहित कुमार और रौशन कुमार के सान्निध्य में रहकर घर पर ही छोटे वर्गों के बच्चों को पढाकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल लेने वाली पूजा ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए सफलता का परचम लहराया है जो सबकी जुबान पर है।पूजा के लिए इसबार की होली खास हो गई है।जिला में सर्वोच्च अंक पायी पूजा ने प्रखंड ही नही जिला का नाम रौशन किया है।इसे सर्वोच्च 445 अंक प्राप्त हुए जिससे उसके माता-पिता, भाई और गांव-जवार सभी गांव की बिटिया की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।पूजा ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि तथा सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई तथा अपने विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।पूजा ने बताया कि उसने कोरोना काल में स्वाध्याय किया और जरूरतवश अपने विषय के संबंधित शिक्षकों का मार्गदर्शन पा-पाकर अपनी तैयारी सुनिश्चित की थी।अपनी सहेलियों के साथ क्वीज करना तथा सामूहिक तर्क-वितर्क उसके लिए वरदान साबित हुआ।यह पूछे जाने पर कि आगे वह क्या करना चाहती है तो उसका जवाब था वह आगे बीए पास करने के बाद बीपीएससी की तैयारी कर बिहार प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।उसकी सफलता पर शिक्षकों , शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बधाई संदेश प्राप्त हो रहें हैं।बधाई देने वालों में समस्त विद्यालय परिवार के साथ भगवानपुर बीईओ प्रमोद बिहारी प्रसाद,बीआरपी मोहम्मद जाकिर, पवन कुमार,गोरौल प्रखंड बीआरपी धर्मेन्द्र कुमार, कौसर परवेज खान,प्रधान शिक्षक नवीन कुमार सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा,जयनारायण शर्मा, विपीन कुमार, चन्देश्वर दास,जितेंद्र कुमार, विन्देश्वर सिंह, पारसनाथ सिंह,ब्रजमोहन कुमार, गोरौल उच्च विद्यालय के भरत कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल कुमार सुमन,चंद्रशेखर पटेल, मुकेश कुमार, बलवीर सिंह,दिनेश पटेल सहित दर्जनों लोगों ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पूजा की इस सफलता से जिले के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.