अष्टयाम यज्ञ लिए बाबा केशवानंद स्वामी मंदिर प्रबंध समिति का गठन ।
अष्टयाम यज्ञ लिए बाबा केशवानंद स्वामी मंदिर प्रबंध समिति का गठन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ ( वैशाली ) प्रखंड के अंतर्गत गद्दोपुर में स्थित श्री श्री 1008 श्री केशवानंद स्वामी जी (जीवित समाधि स्थल) के प्रांगण में आगामी 25 अप्रैल को अष्टयाम यज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई । इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा कमेटी का गठन किया गया । जिसका नामकरण “बाबा केशवानंद स्वामी मंदिर प्रबंध समिति” दिया गया । जिसमें कृष्णपद किंकर कुंवर उर्फ़ गोपाल कुमार को अध्यक्ष ,महेश कुमार को उपाध्यक्ष, पुनेश्वर सिंह को सचिव, राघवेंद्र कुमार, दीपक कुमार ,ओम प्रकाश कुमार को कोषाध्यक्ष, नाथ बाबा पुजारी उमेश कुमार ,फुदन मिश्र, मोहन कुमार, मुकेश ठाकुर, राजीव पटेल ,रणविजय कुमार उर्फ गब्बर ,आदिदेव कुमार ,समोद कुमार, गौरव मिश्र, अभय मिश्र, त्रिभुवन मिश्र, योगी पंडित,बच्चा कुमार सिंह, राजा कुमार ,टुन्नी पासवान को सदस्य बनाया गया । ।बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यह 12 संकीर्तन मंडलियों द्वारा अष्टयाम यज्ञ धूमधाम एवं विधि विधान के साथ किया जाएगा । जिसमें 24 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से पंचमुखी चौक महुआ महादेव मंदिर के प्रांगण से कलश यात्रा एवं रात्रि में सत्यनारायण पूजन ,25 को अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ और 26 को पूर्णाहुति एवं रात्रि में विवाह कीर्तन किया जाएगा । इस मौके पर महंथ सच्चिदानंद सिंह ,चंद्रभूषण सिंह, रत्नेश सिंह ,पवन कुमार ,अमित सिंह,दिलीप सिंह, सोनू सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।