बाल विकास परियोजना कार्यालय महुआ में भ्रष्टाचार चरमपर
लिपिक भ्रष्टाचार की कमाई से खरीदे चार-चार निजी वाहन।
विगत 6 वर्षो से है महुआ कार्यालय में पदस्थापित।
कार्यालय में कार्य समाप्ति के बाद करते हैं शराब का सेवन।
हाजीपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट:–
महुआ प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित लिपिक एवं समन्वयक द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्र के सेविकाओं से मानदेय राशि आँगनबाड़ी केन्द्रों का किराया सहित अन्य कार्यो के एवज में अवैध राशि की उगाही की जाती है,वहीं नजराना नहीं दिये जाने पर उनके साथ अभ्रद व्यवहार किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के सचिव संजीत कुमार ने जिला पदाधिकारी वैशाली,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वैशाली, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों को निबंधित डाक से लिखित आवेदन भेजकर उक्त कर्मियों पर कानूनी कारवाई किये जाने की माँग की है।