व्यवसायिक शिक्षा का अलख जगाना है,भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है महुआ। नवनीत कुमार संस्था के उद्देश्य- जन साथी फाउंडेशन के द्वारा संचालित परियोजना जन साथी शिक्षा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में आखरी पायदान पर खड़े बच्चो को शिक्षा का अलख जगाने के लिए वार्ड स्तरीय कोचिंग की ब्यबस्था की गई है #छात्रों को पढ़ाई के साथ पढ़ने हेतु सामग्री (कॉपी कलम स्लेट पेंसिल) इत्यादि दी जाती है – जन साथी शिक्षा केन्द्र का उद्देश्य ग्रामीण समाज के हर बर्ग के बच्चे को साक्षर बनाना – और #ग्रामीण समाज के युवाओं / महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना इस मौके पर मौजदू संस्था के मुख्य अतिथि निदेशक श्री चंदन यादव ने शुभारंभ किया साथ मे संस्था के तमाम अधिकारी वैशाली जिला कॉर्डिनेटर विकास कुमार शर्मा ,SRO- जितेंद्र कुमार कुंदन कुमार, सरोज कुमार सुमन, राजा बाबू , राधा रॉय, राम कुमार राजीव रंजन, गौतम, मणि भूषण, संजीव, रितिक, ब्रिज भूषण, पवन, सन्नी, सतीश, सुमित्रा, सुबोध, राजेश मौजूद थे