ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने माँ बेटा समेत तीन को रौंदा- एक व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत-वहीं 10 वर्षीय किशोर ने इलाज के दौरान PMCH में तोड़ा दम
1 min readओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर ने माँ बेटा समेत तीन को रौंदा- एक व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत-वहीं 10 वर्षीय किशोर ने इलाज के दौरान PMCH में तोड़ा दम- नयागांव(सारण) कोईलवर से बालू लोड कर हाजीपुर की ओर जाने जाने के क्रम में बुधवार को सुबह दस बजे एक ओवरलोड बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े एक माँ बेटा समेत तीन लोगो को रौद डाला इस घटना में जहां एक तरफ चतुरपुर पंचायत के हरपुरनन्द गांव निवासी 70 वर्षीय अनिरुद्ध सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी ओर इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चतुरपुर गांव के दलित बस्ती टोला के त्रिभुवन राम के36 वर्षीय पत्नी कलावती देवी एवं 10 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से हो गया।इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा इसी बीच ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने खदेड़कर उक्त ट्रैक्टर को पकड़ा तबतक चालक फरार हो गया।आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल माँ बेटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गया जहाँ घायल की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अच्छे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई तथा उसकी माँ मौत से जुझ रही है।राहुल की मौत की खबर जैसे ही घर वालों को पता चला घर पर कोहराम मच गया ।दोनों परिवार के परिजन रोते पीटते घटनास्थल पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनिरुद्ध सिंह दवा खरीदकर सड़क के नीचे से अपने घर जा रहे थे तथा राहुल और उसकी माँ दोनों ऑटो पकड़ने के लिये दुर्गा मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े थे इसी बीच बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तीनों को कुचल दिया।इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर छपरा पटना मुख्य मार्ग NH 19 तथा नवनिर्मित फोरलेन को दस बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक पांच घंटे जाम कर दिया।आक्रोशित लोगों का कहना था कि इस सड़क पर दिन-रात सैकड़ों ट्रैक्टर बालू लादकर गुजरते रहते हैं जिसमें अधिकतर चालक नाबालिक होते हैं जो स्थानीय पुलिस के नजरों के सामने ही तेज रफ्तार से गाड़ी चला आता जाता है पुलिस यह सब देखती रहती है।यही कारण है कि आए दिन इस मार्ग पर कोई ना कोई दुर्घटना घटित होते रहती है।अभी हाल ही में दो सप्ताह पहले पहले डुमरी बुजुर्ग गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने एक किशोर की जान ले ली थी वह चालक भी नाबालिग ही था वहीं मंगलवार की देर रात में गोपालपुर गांव के पास ओवरलोड बालू लदा ट्रक और एक अन्य वाहन में टक्कर हो गई जहां पुलिस पहुंचकर उक्त ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया गया।वही नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम, स्थानीय जन प्रतिनिधियों सोनपुर प्रमुख प्रतिनिधि पासुपति साह, रविरंजन,सोनपुर बीडीओ ,सीओ एवं बुद्धिजीवीयों के द्वारा काफी मान मनौवल के बाद पांच घंटा बाद सड़क जाम खोला गया।पुलिस ने अनिरुद्ध सिंह के शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया वहीं मृतक राहुल का पोस्टमार्टम पटना में ही करा दिया गया। बता दें कि इस मार्ग पर सैकड़ों बालू लदा ट्रैक्टर चालक अपनी खेप पुराने के चक्कर में फर्राटे मार कर ट्रैक्टर दौड़ाते रहते हैं।