ब्रज वेलफेयर सोसाइटी एवं ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन ।
1 min readब्रज वेलफेयर सोसाइटी एवं ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। महुआ( वैशाली अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन का सिलसिला जारी है ।इसी क्रम में पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राणपुर ग्राम में स्वयंसेवी संस्था ब्रज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थान के समस्त वृद्ध, नौजवान ,बच्चे ने देहाती होली की परंपरागत गीतों पर गाते, झूमते, नाचते नजर आए। बुजुर्गों को खुशी की बात यह थी कि बच्चे एवं नौजवान उनके साथ होली का आनंद ले रहे थे। संस्थान के सचिव डॉ सुरेश राय ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धजनों की देखरेख तथा उनके मान-सम्मान का हरसंभव ख्याल रखती है। इस समारोह में संस्थापक सचिव डॉ सुरेश राय, गौतम कुमार राजू , डॉ कांतलाल ठाकुर ,श्रवण कुमार राय , अजंत कुमार ,रजनीश कुमार, संजय राय ,मिट्ठू राय, शंकर सहनी, धनेश्वर सहनी ,भोला दास, डॉ राजमंगल, धनंजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।वहीं दूसरी तरफ महुआ प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बेलवा ग्लोबल इंटरनेशनल विद्यालय में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली उत्सव का आनंद लिया ।स्कूल के संचालक निदेशक धर्मनंदन चौहान तथा उनके सभी सहयोगी शिक्षकों ने वर्गों में उपस्थित सभी छोटे बच्चों के गालों पर रंग बिरंगी गुलाल लगाकर होली उत्सव मनाया। आयोजित होली मिलन समारोह में छोटे बच्चों को चॉकलेट, मिठाइयां बांटी गई ,उसके पश्चात गुलाल लगाकर सभी शिक्षकों की ओर से शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय परिवार के मुख्य रूप से अर्चना कुमारी ,सुजैन कनौजिया, लक्खी शर्मा, ठाकुर विवेक सिंह राजपूत ,लक्ष्मण ठाकुर, ज्योति कुमारी ,मनीषा भारती ,कुणाल सिंह ,बिंदु कुमारी के साथ अन्य सभी सहयोगी उपस्थित थे।